सोनीपत, 9 जून (हप्र)
गन्नौर में राष्ट्रीय राजमार्ग-44 स्थित भारतीय अंतर्राष्ट्रीय बागवानी मार्केट में 11 जून को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर एचआईएचएमसी के प्रबंधक निदेशक टीएल सत्यप्रकाश ने शुक्रवार को आयोजन स्थल कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये।
हरियाणा इंटरनेशनल हॉर्टिकल्चर मार्केटिंग कॉर्पोरेशन (एचआईएचएमसी) के प्रबंध निदेशक टीएल सत्यप्रकाश ने कहा कि मुख्यमंत्री करीब 2600 करोड़ रुपये की लागत से बागवानी मार्केट परिसर में किये जाने वाले कार्यों का शुभारंभ करेंगे। उन्होंने बताया कि लगभग डेढ़ दर्जन नये शेड बनाये जायेंगे, जिनमें विशेष रूप से फूल मार्केट, मत्स्य मार्केट तथा किसानों के लिए अलग से शेड शामिल रहेगा।
प्रबंधक निदेशक ने इस दौरान कार्यों के शुभारंभ कार्यक्रम के सफल आयोजन के दृष्टिगत हर प्रकार की तैयारियों की समीक्षा की।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी, एसडीएम राकेश संधू, एसडीएम अनुपमा मलिक, एसीपी गोरखपाल, एसई राजेश कक्कड़ सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।
विकसित होगा किसान विश्रामगृह, रिटेल जोन
सत्यप्रकाश ने बताया कि मार्केट परिसर में किसानों के लिए विश्राम गृह, रिटेल जोन को भी विकसित किया जाएगा। इसमें मोबाइल रिटेलिंग, मार्केटिंग व्हील, मिनी स्टॉल्स, बूथ, स्टोर तथा ख्याति प्राप्त ब्रांड्स की दुकानें शामिल रहेंगी। परिसर में कैब सर्विस और टैक्सी स्टैंड की व्यवस्था भी की जाएगी। यहां वर्कशॉप (सर्विस स्टेशन) तथा संस्थानों के लिए जगह की उपलब्धता व बिल्डिंग निर्माण, पुलिस स्टेशन व फायर स्टेशन तथा डोरमेट्री और कर्मचारी आवास भी निर्मित किये जायेंगे।