हिसार, 24 जून (हप्र)
कोविड-19 मरीजों से ओवरचार्जिंग की शिकायत के लिए गठित जिला प्रशासन की जांच कमेटी ने अपनी पहली जांच पूरी कर ली है और शहर के डाबड़ा चौक स्थित शांतिदेवी अस्पताल को ओवरचार्जिंग का दोषी पाया है। जांच कमेटी ने आगामी कार्रवाई के लिए अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ रिपोर्ट सिविल सर्जन को सौंप दी है। जांच रिपोर्ट के अनुसार अस्पताल प्रशासन हांसी के एक मरीज से 10 हजार, 700 रुपये ओवरचार्ज करने का दोषी पाया गया है। हालांकि जांच से पहले ही अस्पताल ने मरीज को यह राशि वापस कर दी है। शहर में कोरोना मरीजों से निजी अस्पताल प्रबंधकों द्वारा इलाज के नाम पर ओवरचार्जिंग के काफी मामले सामने आए हैं।
डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. अनामिका बिश्नोई से बात की तो उन्होंने कहा कि शांति देवी अस्पताल ने मरीज से तय रेट से अधिक ओवरचार्ज वसूल किया है। जाांच रिपोर्ट सीएमओ को सौंप दी है। उन्होंने बताया कि अब कमेटी के पास गुप्ता अस्पताल, मिंडा अस्पताल की शिकायत की जांच लंबित है। इसके अलावा विभाग के बायोलॉजिस्ट डॉ. रमेश पूनिया ने जो मामले उजागर किए हैं, उनकी जांच भी की जाएगी।