शाहाबाद मारकंडा, 20 दिसंबर (निस)
भारत की लोकसभा से सेवानिवृत्त संयुक्त सचिव एवं हरियाणा विमुक्त जाति घुमंतू विकास बोर्ड के राज्य स्तरीय सलाहकार दल सिंह मल्लाह ने आज कहा कि हरियाणा सरकार ने घुमंतू जाति के लिए हाउसिंग फार आल नामक जिस संकल्प को अमली रूप से लागू किया है, के अंतर्गत राज्यभर में लगभग 9 हजार परिवार लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में डीएनटी अर्थात विमुक्त घुमंतू, जो 29 जातियों पर आधारित हैं, की संख्या अनुमानित 19 लाख है जबकि पूरे देश में इनकी संख्या 15 से 20 करोड़ के लगभग है।
उल्लेखनीय है कि यह आश्रय रहित अर्थात जिनके सिर पर छत नहीं उन परिवारों की संख्या सरकार के एक सर्वे पर आधारित है, जो विमुक्त घुमंतू बोर्ड ने गत 3 वर्ष में गांवों व शहरों का किया था। मल्लाह ने बताया कि सरकार पहले ही विधानसभा में कानून बनाकर इन जातियों के एससी लोगों को शैक्षणिक संस्थानों में 10 प्रतिशत आरक्षण का लाभ दे चुकी हैं। मल्लाह ने बताया कि वर्तमान खट्टर सरकार ने 20 अक्तूबर, 2016 को विमुक्त जाति घुमंतू विकास बोर्ड गठित किया था और अब इनके उत्थान के रूप में परिणाम सामने आने लगे हैं।