अम्बाला शहर, 11 मार्च (हप्र)
बराड़ा में पुराने एसडीएम कार्यालय की जगह पर अधिकारियों व कर्मचारियों के आवास बनाने का प्रस्ताव है। इसके लिए उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता को कहा कि वे संबंधित जगह का मुआयना करें और प्रपोजल रिपोर्ट तैयार करें।
यह आदेश उन्होंने जिला विजन प्लान की बैठक में विभागों द्वारा एक वर्ष से तीन वर्षों के बीच किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा के दौरान दिए। उन्होंने सभी कार्यों को समयावधि में पूरा करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने सिविल सर्जन डॉ. कुलदीप सिंह से कैंसर अस्पताल, पैट स्कैन, टीबी अस्पताल, न्यू सब सेंटर, ट्रामा सेंटर, आईआर लैब, सिटी सिविल अस्पताल के नजदीक 100 से 200 बैड के अस्पताल के निर्माण कार्य के साथ-साथ विभाग से जुड़े अन्य कार्यों के बारे में विस्तार से समीक्षा की। सिंचाई विभाग के अधिकारियों से चर्चा करते हुए अम्बाला ड्रेन, मच्छौंडा ड्रेन, घेल ड्रेन, टांगरी ब्रिज व अन्य विकास कार्यों की रिपोर्ट मैप के साथ कार्यालय में भिजवाना को कहा।
लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि लघु सचिवालय, आल वैदर स्वीमिंग पुल का कार्य पूरा कर लिया गया है। सिटी बस स्टैंड पर लंबित कार्य को पूरा कर लिया जायेगा।