चंडीगढ़, 8 जुलाई (ट्रिन्यू)
हरियाणा सरकार ने ‘ग्रुप-सी’ व ‘ग्रुप-डी’ की नौकरियों के लिए होने वाले ‘कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट’ के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 जुलाई कर दी है। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि राज्य सरकार ने निर्णय लिया था कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से ‘ग्रुप-सी’ व ‘ग्रुप-डी’ की जो नौकरियां भरी जाएंगी, इसके लिए एक ‘कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट’ होगा। टेस्ट के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन करना होगा। गौरतलब है कि ग्रुप सी व ग्रुप डी की भर्तियां एचएसएससी करता है।