बाबैन, 5 जुलाई (निस)
शिक्षा विभाग द्वारा गांव भूखड़ी में पिछले 60 साल से भी अधिक समय से चल रहे प्राथमिक स्कूल को बंद करने से ग्रामीणों में शिक्षा विभाग के प्रति काफी रोष है।
ग्रामीणों ने सरकार से गुहार लगाई है कि उनके गांव में चल रहे प्राथमिक स्कूल को बंद नहीं किया जाये। शिक्षा विभाग द्वारा जिला में उन प्राथमिक स्कूलों को बंद कर दिया है, जिनमें बच्चे काफी कम थे।
गांव के प्राथमिक स्कूल को बंद करने के विरोध में गांव के लोगों ने गांव के सरपंच प्रदीप कुमार के नेतृत्व में शिक्षा विभाग के प्रति गहरा रोष जताया। सरपंच प्रदीप कुमार का कहना है कि उनकी पंचायत ने 27 बच्चों के ऑनलाइन दाखिले करवा दिए हैं और इतनें ही बच्चों को और ऑनलाइन दाखिले करवाने के लिए तैयार हैं।
क्या कहते हैं खंड शिक्षा अधिकारी
बाबैन के खंड शिक्षा अधिकारी रणबीर सिंह रामपुरा का कहना है कि गांव भूखड़ी के प्राथमिक स्कूल में बच्चे कम होने के कारण ही स्कूल को बंद किया गया था। उन्होंने कहा कि यदि गांव की पंचायत स्कूल में बच्चों को दाखिल करवाने में सहयोग कर रही है और स्कूल में बच्चों का नोरम पूरा हो जाता है तो शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों को गांव में फिर से स्कूल खोलने की सिफारिश भेज दी जाएगी।