कैथल/कलायत, 14 सितंबर (हप्र/निस)
पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रामपाल माजरा ने कहा कि नेता चुनाव के बाद क्षेत्र में दिखाई नहीं देते। कलायत में कांग्रेस हो या भाजपा के नेता कभी दिखाई नहीं दिए लेकिन कोरोना हो या कोई अन्य समस्या। मैं हमेशा लोगों के सुख-दुख में शामिल हुआ हूं। अब भी मेरा यही फैसला है मैं हारूं या जीतूं, मैं हमेशा थारे बीच में रहूंगा। वह बात भी जरूर है कि इस बार थारै आशीर्वाद तै जीत पक्की है। कलायत हलका के गांवों में अपने चुनावी जनसंपर्क अभियान में रामपाल माजरा ने लोगों से वोट की अपील की। उन्होंने गांव नरड़, काकौत, सेगा, हरसौला, सिसमौर, सिसला, सौंगल, नंदकरण माजरा, सेरहधा, फरीबाद, संतोख माजरा, जाखौली व कोटड़ा गांवों का दौरा किया। जनसभाओं में उन्होंने कहा कि विधायक रहते हुए उन्होंने जो काम करवाए थे, उसके बाद आज तक ऐसे विकास कार्य नहीं हुए। इसीलिए इस बार चश्मे के सामने का बटन दबाकर उन्हें विजयी बनाएं।
इस अवसर पर बसपा जिला अध्यक्ष होशियार सिंह, जिला प्रभारी रमेश कश्यप, ओमप्रकाश, रोहताश, सतशाह कैलरम, रणबीर, रामपाल शर्मा, पिरथी, विक्रम, राजेश प्रजापति, सत्यवान, रणधीर, बलराज, मंगत राम, शमशेर सिंह, बलविंद्र सिंह, भल्ला वाल्मीकी, भरथू कश्यप, जगदीश सहित गांवों के गणमान्य लोग मौजूद रहे।