हिसार, 9 नवंबर (हप्र)
आदमपुर से कांग्रेस विधायक और पूर्व आईएएस अधिकारी चंद्रप्रकाश ने शनिवार को बालसमंद की जांगड़ा धर्मशाला में जनता दरबार का आयोजन कर क्षेत्र के आठ गांवों के निवासियों की समस्याएं सुनी और उनके शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। इस जनता दरबार में बुड़ाक, बांडाहेड़ी, तेलनवाली, कुतियावाली, सुंडावास, खारिया, डोभी और बालसमंद के ग्रामीणों ने विभिन्न मुद्दों पर अपनी बातें रखीं।
चंद्रप्रकाश ने क्षेत्रवासियों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि आदमपुर हलके के विकास से जुड़े हर वादे को वो हर हाल में निभाएंगे और 24 घंटे जनता के बीच रहकर उनकी सेवा करेंगे। उन्होंने कहा कि आदमपुर हलके के मतदाताओं और जागरूक कार्यकर्ताओं के समर्थन ने उन्हें विधायक बनने का अवसर दिया है, और वे उस विश्वास को कायम रखते हुए विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने देंगे।
जनता दरबार में वरिष्ठ नेता आशीष गोदारा कुक्की, राजेश बगला, रेणु चहल, इंद्र सिंह, धीरू सरपंच, भागीरथ नंबरदार, और अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे। इससे पहले, चंद्रप्रकाश ने पूर्व राज्यसभा सदस्य और जी-मीडिया के चेयरमैन सुभाष चंद्रा के साथ आदमपुर की श्रीकृष्ण गोशाला में 18वें गोपाष्टमी महोत्सव में हिस्सा लिया, जहां गोपूजन कर जनकल्याण की कामना की।