गुरुग्राम, 12 सितंबर (हप्र)
कांग्रेस प्रत्याशी मोहित ग्रोवर का कहना है कि यदि उन्हें विधायक बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ तो वह गुरुग्राम को उसके मान-सम्मान लौट कर विकास करने का काम करेंगे। आज गुरुग्राम भारतीय जनता पार्टी के 10 साल के कुशासन के कारण कूड़ाघर और खंडहर सड़कों का शहर बन गया है। अपने जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत मोहित ग्रोवर ने कहा कि यहां जगह-जगह सीवर टूटी सड़कें हैं। यह सब भारतीय जनता पार्टी के कुशासन का परिणाम है। हर जगह भ्रष्टाचार का नमूना प्रकट हो रहा है । जनता ने पिछले 10 साल में भारतीय जनता पार्टी को गुरुग्राम जिले में पूरा समर्थन दिया था। इसके बदले में उन्हें कुछ नहीं मिला। केवल दुख ही मिले हैं। कांग्रेस प्रत्याशी का कहना है कि बारिश के दिनों में पिछले 10 वर्ष से हमें एक वादा मिलता रहा कि इस साल जल भराव नहीं होगा। जलभराव हुआ और कई-कई घंटे जाम लगा फिर भरोसा दिया गया कि अगले साल जल भराव नहीं होगा। ऐसे कहते कहते 10 वर्ष निकाल दिए। उन्होंने बताया कि इसके अलावा कोरोना कल में भी किस तरह से यहां के लोगों ने महंगे अस्पतालों में अपनी जान गंवायी क्योंकि सरकारी अस्पताल में कुछ था नहीं। पिछले 10 वर्ष से सरकार का जिला अस्पताल टूटा पड़ा है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने अपना कार्यालय बना लिया और अपना घर भर लिया।