चंडीगढ़, 30 जनवरी (ट्रिन्यू)
मल्टी पर्पज हेल्थ वर्कर्स (एमपीएचडब्ल्यू) कैडर की समस्याओं व मांगों को लेकर एसोसिएशन के शिष्टमंडल ने स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से मुलाकात की। राज्य प्रधान ओमपति कादियान व रानी गहलावत की अगुवाई में विज से मिले प्रतिनिधिमंडल की इस मुलाकात के दौरान स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ़ जी़ अनुपमा, स्वास्थ्य सेवाएं, हरियाणा के महानिदेशक डॉक्टर रणदीप पूनिया तथा जसवंत सिंह पूनिया सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
राज्य महासचिव मनोज दलाल ने कहा कि मीटिंग बहुत ही सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई। स्वास्थ्य मंत्री ने हर मांग पर अधिकारियों पर फीडबैक लेते हुए जल्द फाइलों पर होमवर्क पूरा कर अधिसूचना जारी करने के आदेश दिए। भत्तों में संशोधन की मांग को लेकर कमेटी गठित की गई है। कैडर की मुख्य मांगों में एमपीएचडब्ल्यू वर्ग के पदनाम बदलने, समाप्त पदों को बहाल करवाने के साथ-साथ आबादी आधारित पद स्वीकृत करते हुए स्थाई भर्ती करने, पदोन्नति व नियमित सूची जारी करना प्रमुख थीं।
बैठक के दौरान जोखिम भत्ता देने, प्रमोशनल स्केल जारी करने के मुद्दे भी उठाए गए। एनएचएम की ओर से बैठक में मौजूद रहे प्रशासनिक अधिकारी ने एनएचएम में कार्यरत एएनएम की मांग पत्र पर स्वास्थ मंत्री के पूछने पर बताया कि उन्हें कैडर के मूल वेतनमान एफपीएल 6 का लाभ देने, ड्रेस व एमसीएच एलाउंस तथा रिटायरमेंट बेनिफिट बारे सभी फाइल प्रक्रिया में हैं।
एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष संदीप राठी, झज्जर प्रधान वीरेंद्र दलाल, रोहतक प्रधान कुलताज, हिसार प्रधान अनिल गोयत, सोनीपत प्रधान महेश राठी के अलावा संजीव राणा, अजीत, मनदीप राठी व अमित सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।