चंडीगढ़, 5 नवंबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा में अब बिना नंबर के वाहन मिलने पर संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। परिवहन मंत्री अनिल विज ने मंगलवार को विभाग की पहली समीक्षा बैठक में कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा रोडवेज की बसों को किसी भी प्राइवेट ढाबे पर रुकने नहीं दिया जाएगा। यदि किसी प्राइवेट ढाबे पर बस रुकती है या इस संबंध में कोई शिकायत आती है, तो चालक और परिचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। विज ने कहा कि बसों के आवागमन का समय, साफ-सफाई, पीने के पानी की व्यवस्था और यात्रियों के लिए बेंच, लाइट तथा पंखों की रखरखाव को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।
बैठक में प्रधान सचिव नवदीप सिंह विर्क, राज्य परिवहन विभाग के निदेशक सुजान सिंह और परिवहन आयुक्त यशेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
अहम फैसले
बसों को प्राइवेट ढाबों पर रोकने के आदेश : सभी महाप्रबंधक (जीएम) को प्रतिदिन बस स्टैंड की निगरानी करने और प्राइवेट ढाबों पर रुकने की स्थिति में कार्रवाई करने का निर्देश
बिना नंबर के वाहनों पर सख्त कार्रवाई: परिवहन मंत्री ने बिना नंबर के वाहनों के चालान और उन्हें इम्पाउंड करने के आदेश दिए।
सड़क सुरक्षा : सभी सड़कों पर स्पीड बोर्ड लगाने और दुर्घटनाओं वाले स्थानों को चिन्हित करने के निर्देश।
फिटनेस पॉलिसी : बस ड्राइवरों और कंडक्टरों की फिटनेस के लिए नई नीति बनाने का निर्णय।