चंडीगढ़, 8 अगस्त (ट्रिन्यू)
राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि अगर अग्निपथ योजना राष्ट्रहित में है तो सरकार संसद में चर्चा और सवाल का जवाब देने से क्यों भाग रही है। सरकार अग्निपथ योजना पर न तो संसद में बोलने दे रही है न ही संसद में पूछे गए उनके सवाल का जवाब दे रही है। हालात ये हो गए हैं कि संसद में चर्चा और सवाल पूछने के रास्ते भी बंद करके सरकार लोकतंत्र का गला घोटने पर उतारू है। जारी बयान में उन्होंने कहा कि मानसून सत्र की शुरुआत से ही वे लगातार नियम-267 के जरिए कार्य-स्थगन प्रस्ताव देकर अग्निपथ योजना पर चर्चा कराने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार लगातार उनकी मांग अस्वीकार कर रही है। उन्होंने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के अलावा शून्यकाल में भी इस मामले को उठाने की पुरजोर कोशिश की है।