हथीन, 19 सितंबर (निस)
एसपी चंद्र मोहन ने कहा कि चुनाव के दौरान सौहार्द बिगड़ने के लिए सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट या अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की अमर्यादित भाषा, व्यक्ति विशेष, जाति, धर्म संप्रदाय को आहत करने की मंशा से पोस्ट के रूप में कोई भी वीडियो, फोटो या अभिलेख नहीं डालें। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी प्रकार की भी कोई गलत अफवाह ना फैलाएं। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाएगा या फिर किसी किसी के धर्म या जाति पर कोई गलत टिप्पणी करेगा तो उस पर पुलिस सख्त एक्शन लेगी।