फरीदाबाद, 8 सितंबर (हप्र)
पृथला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा का टिकट न मिलने से नाराज वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक डागर ने रविवार को गांव जाजरू में महापंचायत बुलाई। इसमें क्षेत्र के 104 गांवों के लोगों ने शिरकत की। महापंचायत में सर्वसम्मति कमेटी का गठन किया गया और भाजपा शीर्ष नेतृत्व को अल्टीमेटम दिया कि अगर पार्टी जनभावनाओं की कद्र करते हुए पृथला क्षेत्र से दीपक डागर को टिकट देती है तो ठीक है, अन्यथा कमेटी और जनता के आह्वान पर दीपक डागर को निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर उतारा जाएगा। लोगों ने कहा कि दीपक डागर पिछले कई वर्षो से भाजपा के सच्चे सिपाही की तरह क्षेत्र के लोगों की सेवा कर रहे है, हर तरह से मजबूत दीपक डागर की टिकट लगभग पक्की मानी जा रही थी, लेकिन आखिरी समय में उनकी टिकट काटकर बाहरी उम्मीदवार को दे दी गई, जो गलत है। दीपक डागर ने कहा कि भाजपा को उन्होंने मां समझा था और एक लायक बेटे की तरह इसकी सेवा की, लेकिन पार्टी ने उनके साथ विश्वासघात किया। उन्होंने कहा कि बाहरी उम्मीदवार को टिकट देने से पृथला के भाजपा कार्यकर्ताओं का मनोबल गिरा है।
उन्होंने कहा कि आज इस महापंचायत में 104 गांवों के लोगों ने यहां आकर यह साबित कर दिया कि क्षेत्र की जनता उनके साथ है। उन्होंने कहा कि कमेटी ने दो दिन का समय दिया है अगर भाजपा ने टिकट नहीं बदला तो वे निर्दलीय चुनावी रण में कूदेंगे।