हिसार, 10 नवंबर (हप्र)
सफीदों से भाजपा विधायक रामकुमार गौतम ने अपने गृहक्षेत्र नारनौंद में आयोजित सम्मान समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ की गई चुनावी बयानबाजी पर खेद प्रकट किया। गौतम ने कहा कि उन्होंने पूर्व सीएम हु्डा के खिलाफ जो बयानबाजी की वह उनको शोभा नहीं देती थी लेकिन उस वक्त अगर वह उनके खिलाफ नहीं बोलते तो आज प्रदेश में भाजपा की सरकार न बनती।
मंत्रिपद न मिलने पर भी उनका दर्द झलका और कहा कि हर आदमी जानता है कि इस सरकार को बनाने में मेरा भी योगदान है लेकिन राम ने जो लिख रखा है, वही होगा। उन्होंने यह भी कहा कि नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री नहीं बनाते तो भाजपा की सरकार दोबारा नहीं बनती। साथ ही कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा को अति आत्मविश्वास ने हरा दिया।
समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मैं घृणा नहीं करता हूं। भूपेंद्र सिंह हुड्डा अच्छा इंसान है, कोई भाई बुरा मानो तो 20 बार मानो, उसके रगों में देशभक्त रणबीर सिंह का खून है। अगर मैं उसके खिलाफ नहीं बोलता तो भाजपा की सरकार नहीं बननी थी। मैंने दो जमा दो का पहाड़ा पढ़ा, उसके खिलाफ वह-वह बातें कही जो मुझे नहीं कहनी चाहिए थी। उसका बुराभ्भी लगा होगा, उसको महसूस भी हुई होगी कि गौतम का मैंने क्या बिगाड़ रखा था। यदि मैं यह नहीं बताता कि भाजपा लाओगे तो यह फायदा और हुड्डा पार्टी लाओगे तो यह घाटा। सबको समझाया कि भाजपा को बनाओगे तो नायब सिंह सैनी मुख्यमंत्री बनेगा, सबको सबका हक देगा और हुड्डा पार्टी को बनाओगे तो दस साल इसका राज देख चुके हो। इस लेवल तक चला गया मैं जो मुझे शोभा भी नहीं देता था। अगर मैं इस लेवल तक नहीं जाता तो भाजपा की सरकार सपने में भी नहीं आती।