नरवाना, 9 नवंबर (निस)
अधिकारी कई बार बातों की लीपापोती करते हैं और विकास कार्यों को अनदेखा किया जाता है, मैं लगातर सरकार के विकास कार्यों को देख रहा हूं और जो खामियां हैं उन पर भी पूरी गहराई से नजर रख रहा हूं। यह बात केबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने आज नवदीप स्टेडियम के निरीक्षण के दौरान कही। केबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उन्होंने ईमानदारी से अपना काम नहीं किया तो उनके साथ सख्त से निपटा जाएगा। उन्होंने कहा कि नरवाना हलका पिछले 18 सालों से विपक्ष में रहा, जिस कारण यहां विकास कार्यों के लिए अनुदान नहीं आया, क्योंकि यहां कोई मजबूत नेता नहीं था। अब नरवाना की जनता ने उन्हें चुना है, विकास कार्य में किसी तरह की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। हमें जनता द्वारा चुना गया है। चाहे व्यापारी वर्ग हो, किसान हो या मजदूर सभी को साथ लेकर सबकी समस्या का समाधान किया जाएगा। जब तक हम धरातल पर उतर कर लोगों की समस्याओं को नहीं जान पाएंगे, तब तक उनका समाधान नहीं हो सकता।
उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की सरकार में हमने खिलाड़ियों के लिए खेल नीति बनाई थी, जिसका मतलब था जो भी खिलाड़ी खेल के मैदान में देश के लिए खेलेगा, उसी समय से उसका स्वास्थ्य बीमा किया जाएगा और देश-प्रदेश में नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को खेल के लिए नौकरी प्रदान की जाएगी। केबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने शनिवार सुबह नवदीप स्टेडियम में सभी मूलभूत व्यवस्था का जायजा लिया तथा यहां मौजूद खिलाड़ियों से भी मिले और उनकी समस्याओं को भी जाना।
केबिनेट मंत्री ने हर खेल से जुड़े खिलाड़ियों व उनके कोचों से जाना किस प्रकार खिलाड़ियों को और बेहतर सुविधा दी जा सकती है। प्रेस प्रवक्ता विकेश तागरा ने बताया कि स्टेडियम का निरीक्षण करने के बाद सभी खिलाड़ियों से उनकी मांगे जानने के बाद मंत्री ने प्रशासनिक अधिकारियों की एक बैठक ली और उन्हें उचित दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर उनके साथ मंडल अध्यक्ष प्रमोद शर्मा, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा सुरेश पांचाल, दिनेश गोयल, अमित ढाकल, भगवान दास गर्ग, हंसराज समेन्न, ओमप्रकाश शर्मा, ईश्वर गोयल, विनोद गर्ग, भारत भूषण गुप्ता, मन्नू छाबड़ा, सज्जन गर्ग, विनय मित्तल, अमनदीप गुप्ता, मोहनलाल गर्ग, धर्मवीर बात्ता, विशाल मिर्धा, पुरुषोत्तम आर्य, ज्ञानाराम शर्मा, अनिल शर्मा, राजेश शर्मा मंडी प्रधान, रघुवीर शर्मा, राममेहर मोर व काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
लव-कुश कल्याण बोर्ड की मांग
केबिनेट मंत्री शाक्य समाज वेलफेयर सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष बलवान शाक्य के घर पहुंचे । शाक्य समाज वेलफेयर सोसाइटी की टीम ने उनका स्वागत किया और शाक्य समाज की विभिन्न समस्याओं की उनके सामने रखा, जिनमें 2018 में मंत्री द्वारा शाक्य समाज महासम्मेलन फतेहबाद में किये वादे पूरे करवाने पर जोर दिया। राजस्थान, मध्यप्रदेश तर्ज पर शाक्य समाज के हित में लव-कुश कल्याण बोर्ड की मांग मुख्य रूप से रखी गई। बेदी ने शाक्य समाज को आश्वासन दिया है कि एक महीने पश्चात उनकी मीटिंग मुख्यमंत्री से कराएंगे। इस मीटिंग में मान सिंह शाक्य, जय शाक्य, राजदुलारी शाक्य, सुरेश शाक्य, हेमंत शाक्य, रमेश शाक्य, धर्मपाल शाक्य, पवन शाक्य, गुरमीत शाक्य सिरसा, मनोज शाक्य, जितेंदर शाक्य, धीरज शाक्य, संजय शाक्य व अन्य शाक्य बंधु उपस्थित रहे। नरवाना में छठ पूजा के पावन पर्व पर प्रवासी पूर्वी समाज द्वारा नरवाना नहर पर सूर्यनारायण छठ मैया की पूजा की गई, जिसमें मुख्य अतिथि मंत्री कृष्ण बेदी थे, जिसकी अध्यक्षता राजेश शर्मा एडवोकेट प्रधान अनाज मंडी नरवाना ने की। उपस्थित लोगों को संबोधित हुए करते हुए मंत्री ने कहा कि छठ पूजा का हमारे जीवन में एक अलग ही महत्व है। उन्होंने सभी को छठ की शुभकामनाएं दी।