टोहाना, 14 जुलाई (निस)
नहरों में पानी बंदी से रोष व्याप्त सैकड़ों की संख्या में किसान जिले की किसान संघर्ष समिति संरक्षक मनदीप नथवान की अगुवाई में जिला उपायुक्त कार्यालय पहुंचे और धरना आरम्भ कर दिया।
किसानोंं ने कहा कि यदि नहरों में महीने के अंदर दो सप्ताह पानी नहीं छोड़ा गया तो वह बड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे। किसानों ने कहा कि केवल फतेहाबाद ही नहीं अपितु सिरसा जिले के किसान भी पानी बंदी से परेशान हैं, जिसके चलते यह निर्णय लिया गया है कि किसानों की कमेटियां बनाई जाएंगी। सरकार ने नहरों में पानी छोड़ जाने के लिए दिनों की संख्या में बढ़ोतरी न की तो एक बड़ा आंदोलन करके सरकार को किसानों की मांगें मानने के लिए मजबूर किया जाएगा।