इन्द्री (निस) : प्रदेश भर के पंचायत समिति सदस्य अपने अधिकारों और मांगों के लिए सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। करनाल में चल रहे राज्य स्तरीय अनिश्चितकालीन धरने में इन्द्री पंचायत समिति वाईस चेयरमैन सुमित मंढ़ाण, विपिन पटहेड़ा व राय सिंह ब्याना सहित सदस्यों ने हिस्सा लिया। सुमित मंढ़ाण ने बताया कि धरने की अध्यक्षता जींद से आए पंचायत समिति सदस्य सुनील जोगी बिशनपुरा ने की। उन्होंने कहा कि पंचायत समिति पंचायती राज व्यवस्था में ग्राम पंचायतों व जिला परिषद के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी है। ऐसे में ग्राम पंचायत, सरपंचों व जिला परिषद सदस्यों को तो उनके अधिकार प्रदान कर दिए गए हैं, लेकिन पंचायत समिति की उपेक्षा की जा रही है। यह संवैधानिक पंचायत समिति संस्था के साथ घोर अन्याय है। इस अन्याय को सहन नहीं किया जाएगा।