गुरुग्राम, 18 अप्रैल (हप्र/निस)
दिल्ली-वड़ोदरा सुपर एक्सप्रेस-वे पर घामड़ोज टोल प्लाजा के खिलाफ फिर से 20 गांवों के लोग जुटे। इन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों से जबरन टोल वसूली हर हाल में बंद होनी चाहिए अन्यथा टोल प्लाजा पर बुल्डोजर चलाकर इसे हटा दिया जाएगा।
सांकेतिक तौर पर लोगों ने 10 मिनट तक एक्सप्रेस-वे जाम भी किया। बाद में एसडीएम के माध्यम से डिप्टी सीएम दुष्यंत चैटाला ने मंगलवार शाम तक विवाद का हल निकालने का आश्वासन दिया।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार टोल हटाओ संघर्ष समिति के बैनर तले बड़ी संख्या में लोग भोंडसी स्थित टोल प्लाजा पर जुटे। लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया तथा दिल्ली-वड़ोदरा सुपर एक्सप्रेस-वे पर सांकेतिक तौर पर जाम भी लगाया। पुलिस अधिकारियों द्वारा समझाए जाने के बाद ग्रामीण सड़क से हट गए। टोल हटाओ संघर्ष समिति के संयोजक पहलवान सतबीर खटाणा ने तो यहां तक ऐलान कर दिया कि ‘मंगलवार शाम तक प्रशासन हमारे हितों को ध्यान में रखकर कोई फैसला नहीं ले पाया तो हम बुल्डोजर लेकर टोल प्लाजा तोड़ डालेंगे। इसी के साथ मंगलवार शाम तक आसपास के 20 किलोमीटर के दायरे में बसे गांवों के लोगों को टोल शुल्क वसूली से राहत भी दी गई है।
ऐसे टला विरोध
पूरा मामला डिप्टी सीएम की जानकारी में लाया गया। इस पर डिप्टी सीएम ने डीसी को एनएचएआई के अधिकारियों व टोल प्रबंधकों के साथ बैठक करके विवाद का हल निकालने के निर्देश दिए। इसके बारे में एसडीएम जितेंद्र गर्ग ने जानकारी दी तो प्रदर्शन बुधवार तक इस चेतावनी के साथ स्थगित कर दिया कि यदि राहत नहीं दी गई तो आरपार की लड़ाई की तैयारी होगी।
क्या कहते हैं अधिकारी
डिप्टी सीएम दुष्यंत चैटाला के निर्देश पर 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांवों के टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहनों से टोल शुल्क नहीं वसूला जाएगा। इस संबंध में टोल प्रबंधन को निर्देश दे दिए हैं। उम्मीद है मंगलवार की शाम तक इस विवाद का कोई हल निकाल लिया जाएगा।
-जितेंद्र गर्ग, एसडीएम सोहना
टोल प्लाजा की न तो यहां जगह है और न ही यह संवैधानिक तरीके से यहां लगाया है। प्रशासन का फैसला हमारे पक्ष में नहीं हुआ तो ग्रामीण बड़े पैमाने पर आक्रामक विरोध करेंगे। हम टोल पर बुल्डोजर चलाने से भी पीछे नहीं हटेंगे।
-सतबीर खटाणा पहलवान, टोल हटाओ संघर्ष समिति