हिसार, 19 नवंबर (हप्र)
मंगलवार को निगमायुक्त नीरज ने अधिकारियों के साथ विकास कार्यो का निरीक्षण किया। निगमायुक्त सबसे पहले टाउन पार्क पहुंचे वहां पर चल रहे नवीनीकरण के कार्या का निरीक्षण किया। इस दौरान जब निगमायुक्त सेक्टर-13 में रोड का निरीक्षण कर रहे थे तो उन्हें मालूम हुआ कि एक गैस एजेंसी द्वारा सड़क पर पाइप लाइन डालने के लिए गड्ढा किया हुआ था। निगमायुक्त ने अधिकारियों से इसकी पूरी जानकारी ली तो अधिकारियों ने बताया कि गैस एजेंसी का 2 बार कार्य बंद करवाकर उनका सामान जब्त किया जा चुका हैं। फिर भी वह लाइन डालने में लगे हुए हैं। निगमायुक्त ने कहा कि गैस एंजेसी का कार्य बंद करें अगर फिर भी वह दोबारा सड़क उखाड़ने का कार्य करते हैं तो उन पर एफआईआर दर्ज करवायें।