सिरसा/टोहाना, 29 जून (निस)
इनेलो के प्रधान महासचिव एवं पूर्व विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा कि यदि चुनाव आयोग अथवा अदालती पक्ष की कोई अड़चन नहीं आई तो ऐलनाबाद उपचुनाव में पार्टी सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ही उम्मीदवार होंगे। अभय मंगलवार को डबवाली रोड स्थित इनेलो जिला कार्यालय में पत्रकारों से मुखातिब थे।
उन्होंने कहा कि इनेलो सुप्रीमो की रिहाई के साथ ही पूरे प्रदेश में पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश है और आने वाले वक्त में पूरे हरियाणा में इनेलो को बढ़त हासिल होगी। अभय चौटाला ने कहा कि इनेलो के लिए संकट पैदा करने वाले कुछ राजनीतिक दलों ने इस बात का प्रचार करना आरंभ कर दिया था कि इनेलो पूरी तरह से बिखर गई है मगर आज प्रदेश में ये हालात पैदा हो चुके हैं कि उन्हीं राजनीतिक दलों का कोई नामलेवा नहीं बचा है। इनेलो नेता ने कहा कि इनेलो चौधरी
देवीलाल का लगाया हुआ पौधा है जबकि इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला द्वारा खड़ा किया गया संगठन है। प्रदेशवासियों से मिले प्यार व सहयोग के चलते इनेलो संगठन सड़क से ले कर विधानसभा तक उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए संघर्षरत रहा है।
वहीं फतेहाबाद में अभय चौटाला ने कहा कि 2024 में इनेलो की सरकार बनने पर बेरोजगार व्यक्ति के खाते में 2100 रुपये प्रतिमाह डाले जायेंगे। पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी को मजबूत करने के लिए प्रत्येक वार्ड में 16-16 कार्यकर्ताओं की टीम बनाई जाएगी। प्रत्येक कार्यक्रम में 200 से 300 लोग पार्टी ज्वाईन कर रहे है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने प्रदेश की जनता के साथ धोखा किया है।