कैथल, 10 अप्रैल (हप्र)
इंदिरा गांधी महिला महाविद्यालय का 52वां स्थापना दिवस पूरे हर्षोल्लास से मनाया गया। सर्वप्रथम कालेज की संस्थापिका स्वर्गीय ओमप्रभा जैन की प्रतिमा पर प्रबंधक समिति के प्रधान राम बहादुर खुरानिया, कार्यवाहक प्राचार्या आरती गर्ग व स्टाफ सदस्यों द्वारा माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात राम बहादुर खुरानिया ने कालेज के संस्थापक सदस्य मोहन बहादुर को कालेज के स्थापना दिवस की बधाई दी। कालेज के अन्य संस्थापक सदस्यों दुर्गा प्रसाद, भगवान दास, महाशय बृज लाल तथा राम गोपाल लाटका को याद किया गया। यह संस्था जो कि 1970 में 200 छात्राओं के साथ शुरू की गई थी, आज उसमें 3000 छात्राएं शिक्षा प्राप्त कर रही हैं। कार्यवाहक प्राचार्या ने बताया कि यह संस्था उस समय में केवल कला संकाय में स्नातक स्तर से शुरू की गई थी जो कि आज स्नातकोत्तर स्तर के साथ कुल ग्यारह संकायों में छात्राओं को शिक्षा प्रदान कर रही है। स्थापना दिवस पर सभी स्टाफ सदस्यों ने प्रण लिया कि आगे भी महाविद्यालय को सफलता के उच्च शिखर पर पहुंचाने के लिये निरंतर प्रयासरत रहेंगे।