गुरुग्राम, 13 जनवरी (हप्र)
गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला ने डीएसडी कालेज में इग्नू (इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी) के स्टडी सेंटर का उद्घाटन किया। महाविद्यालय में विद्यार्थियों की मांग को ध्यान में रखते हुए स्टडी सेंटर बनाया गया है। विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि आने वाले समय में विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए स्वच्छ वातावरण के साथ-साथ आधुनिक सुविधाओं का भी फायदा मिलेगा। उन्होंने काॅलेज की जीर्ण-शीर्ण सड़क को तुरंत ठीक करने के आदेश दिए। वहीं 10 हजार इंटरलॉकिंग टाइल्स भी महाविद्यालय में भिजवाने की बात कही। इस अवसर पर काॅलेज के प्रिंसिपल वीरेंद्र अंतिल, प्रोफेसर लीलमणि गौड़, डॉ. करतार सिंह, डॉ. आरके शर्मा, डॉ. रणधीर, एनके अरोड़ा, मोना चाहर व प्रियंका लांबा भी उपस्थित रहीं।