करनाल, 7 अप्रैल (हप्र)
जिले की सीमा में सभी राजमार्गों पर स्थित ढाबों के अवैध कट बंद होंगे। नेशनल हाईवे की टीम चालू सप्ताह से ही इस पर कार्रवाई करेगी।
हाईवे पर अवैध ढाबों को न पनपने देने और सड़क पर सुरक्षा बनाए रखने के मकसद से बुधवार को लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित टास्क फोर्स मीटिंग में उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने इस बात का खुलासा किया। बैठक में एनएचएआई के सेक्शन इंजीनियर ने उपायुक्त को बताया कि करनाल टैरिटरी में हाईवे पर करीब 144 ढाबे हैं। जहां-जहां अवैध कट हैं सभी बंद होंगे।
समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने जानकारी दी कि जिला में गत कईं महीनों से अवैध निर्माण के खिलाफ डेमोलिशन की कार्यवाही लगातार जारी है और इसमें अच्छी खासी सफलता भी मिली है। इसे लेकर अब करनाल गुरुग्राम और फरीदाबाद के बाद प्रदेश का तीसरा जिला बन गया है। उन्होंने बताया कि अवैध निर्माण से निकलने वाले ईंट, रोड़ी, बजरी जैसे मलबे को ट्रैक्टर ट्रॉली से उठवाकर उसकी नीलामी करवाई जा रही है। पिछले 6 महीनों में इससे 2 लाख रुपये एकत्र हुए हैं जो सरकारी खजाने में जमा करवाए गए हैं।