अम्बाला शहर, 8 फरवरी (हप्र)
जिला मुख्यालय को अवैध होर्डिंगों और पोस्टरों से मुक्त करने के आदेश स्थानीय विधायक असीम गोयल ने दिए हैं। साथ ही उन्होंने आज विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ शहर में सफाई व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट, सीवरेज व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था आदि का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने जहां पर भी खामियां नजर आईं, उसके लिये संबंधित अधिकारियों को इन कमियों का तीव्रता से समाधान करने के निर्देश दिये।
विधायक ने कहा कि शहर को साफ सुथरा रखने की कड़ी में आज पोस्टर फ्री अभियान की भी शुरूआत की गई है। कोई भी व्यक्ति अब सरकारी भवनों पर किसी भी प्रकार के होर्डिंग, पोस्टर, प्रचार सामग्री चस्पा नहीं करेगा। यदि कोई ऐसा करता है तो डिफेसमेंट ऑफ गवर्नमेंट प्रॉपर्टी एक्ट के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसके साथ-साथ किसी भी सरकारी जगह एवं चौक पर किसी भी आयोजन का होर्डिंग नहीं लगेगा। कोई भी व्यक्ति अपने निजी भवन पर किसी भी प्रकार की प्रचार सामग्री लगा सकता है। नगर निगम यह भी सुनिश्चित करेगा कि जो जगह वह चिन्हित करेगा, वहीं पर होर्डिंग व प्रचार सामग्री लगा सकेंगे। मकसद शहर को सुंदर एवं स्वच्छ बनाना है।
उन्होंने अधिकारियों को कहा कि सोमवार को वे शहर के इंटरनल एरिया व बाहर की कालोनियों का भी दौरा करेंगे । उन्होंने कहा कि अगले 2 दिन के अंदर संबंधित विभागों के जेई यह सुनिश्चित करेंगे कि वहां सफाई व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट व सीवरेज केे ब्लैक स्पॉट दुरुस्त हों।
गंदगी फैलाने वालों का कटेगा चालान
विधायक ने इस मौके पर यह भी बताया कि लगभग 29 हजार स्ट्रीट लाइटों को शहर में लगाने का काम किया जाएगा। लोकल स्तर पर 4 हजार स्ट्रीट लाइटों का टेंडर जल्द ही हो जाएगा और करीब 25 हजार स्ट्रीट लाइटों का टेंडर शहरी स्थानीय विभाग द्वारा किया जा रहा है। विधायक ने कहा कि शहर में गंदगी फैलाना अच्छी बात नहीं है, जो भी सफाई कुव्यवस्था के लिये जिम्मेदार होगा, उसके खिलाफ चालान की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस मौके पर नगर निगम के कार्यकारी अभियंता एलसी चौहान, जनस्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, लोक निर्माण विभाग भवन एवं सड़कें व सिंचाई विभाग के अधिकारी, सुंदर ढींगरा, शोभा पूनिया, रितेश गोयल, पूर्व मेयर रमेश मल, एसआईएस मुकेश शर्मा, सुरेश सहोता आदि मौजूद रहे।