झज्जर, 22 मार्च (हप्र)
दिल्ली सीमा से सटे गुभाना गांव में धड़ल्ले से चल रहे हॉट मिक्सिंग प्लांट्स पर प्रदूषण बोर्ड की टीम ने छापा मारा। टीम ने आधा दर्जन हॉट मिक्सिंग प्लांट को अवैध रूप से चलते हुए पाए जाने के कारण उन्हें नोटिस थमाया है। विभाग के अधिकारियों ने नोटिस भेजकर मालिकों को 15 दिनों का समय दिया है। मंगलवार की सुबह ही बोर्ड के एसडीई अमित दहिया गुभाना गांव स्थित प्लांट्स पर पहुंचे। उन्होंने 8 प्लांट्स का निरीक्षण किया जिनमें 5 अवैध तरीके से चलते हुए मिले। एसडीई ने बताया कि नियमों को ताक पर रखकर प्लांट्स चलाए जा रहे हैं। इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। फिलहाल गुभाना गांव में मलिक कंस्ट्रक्शन कंपनी, जगदीशचंद्र सुनेजा, कृष्ण कुंडू, कंपीटेंट कंस्ट्रेक्शन कंपनी और कुंडू निर्माण प्राइवेट लिमिटेड प्लांट्स मालिक को नोटिस भेजा गया है। अधिकत्तर प्लांट्स पर कोई नियम और मापदंड नहीं हैं। कई बार किसानों और दो गांवों ने मिलकर विभाग से कार्रवाई की मांग की है लेकिन कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है जबकि नए हॉट मिक्स प्लांट्स स्थापित करने का सिलसिला भी नहीं रुक रहा है।