गुरुग्राम, 2 नवंबर (हप्र)
महर्षि धनवंतरि जयंती पर आयुष विभाग की ओर से सेक्टर-4 के कम्युनिटी सेंटर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला ने किया। इस दौरान 250 से अधिक लोगों ने लाभ उठाया।
विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि आयुष विभाग गुरुग्राम की टीम मानवता की सेवा में अग्रसर है और कोरोना काल में इस टीम ने हजारों लोगों ने आयुष पद्धति का इस्तेमाल करते हुए घर में रहकर ही स्वास्थ्य लाभ दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में लोगों का रुझान आयुर्वेदिक पद्धति की ओर काफी अधिक बढ़ा है। ऐसे में आयुष विंग का महत्व और अधिक बढ़ जाता है। जिला आयुष अधिकारी मंजू बांगड़, डा. अनुप्रिया ने मिड डे मील कार्यकर्ताओं तथा अांगनबाड़ी वर्कर्स को आयुर्वेद तथा रसोई में उपयोग की जाने वाली वस्तुओं, फलों व सब्जियों से समुचित पोषण प्राप्त करने के बारे में बताया। साथ ही कोरोना काल के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले आयुष योद्धाओं को सम्मानित भी किया। शिविर में आयुर्वेदिक दवाइयों का वितरण भी किया गया। योग प्रशिक्षक भूदेव द्वारा मरीजों को योग क्रियाओं तथा प्राणायाम के फायदों के बारे में भी बताया गया।