अम्बाला (नस) :
सनातन धर्म काॅलेज, अम्बाला छावनी की यूथ रेडक्राॅस यूनिट ने भारतीय रेडक्राॅस सोसाइटी, हरियाणा राज्य शाखा, चंडीगढ़ के सहयोग से स्वास्थ्य जागरूकता और प्राथमिक चिकित्सा विषय पर एक दिवसीय आॅनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया। इसमें देश भर से 300 से अधिक युवाओं ने भाग लिया। राज्य प्रशिक्षण अधिकारी व प्राथमिक उपचार विशेषज्ञ संजीव धीमान ने युवाओं को प्राथमिक उपचार के महत्त्व व इससे जुड़े सुनहरे नियमों के बारे में बताया, जिससे अपातकालीन स्थिति में स्वयंसेवक किसी व्यक्ति की सहायता कर सकें। इसके उपरांत पीजीआई एम एस, रोहतक के डाॅ प्रवीण प्रशांत ने युवाओं को एनीमिया जैसी बीमारी के लक्षणों व उससे बचाव के तरीकों के बारे में बताया। काॅलेज प्राचार्य डाॅ राजेन्द्र सिंह ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा राष्ट्र की प्रगति में प्रमुख भूमिका निभाता है।