कनीना, 14 जून (निस)
कनीना खंड के गांव बागोत व गुढ़ा में पेयजल की समस्या खड़ी हो गई है। ज्येष्ठ माह की प्रचंड गर्मी में ग्रामीणों को पेजलय उपलब्ध नहीं हो रहा है। बागोत निवासी ओमप्रकाश, राधेश्याम, जगदीश, रामनिवास, महावीर पहलवान आदि ने बताया कि गांव में बनी वाटर सप्लाई से पिछले लंबे समय से समुचित मात्रा में पानी नहीं छोड़ा जा रहा है, जिससे उनके सामने पेयजल की समस्या खड़ी हो गयी है। इस बारे में उन्होंने जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के एसडीओ को शिकायत भी दी थी जिस पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं नहीं हुई। ग्रामीण स्वयं के खर्चे से 400 रुपये में पानी का टैंकर लेने को मजबूर हैं। उन्होंने बताया कि गांव में पानी की टंकी बनवाई गई थी जो लीकेज हो गई। उसमें पानी नहीं रुकता है। टंकी निर्माण पर खर्च किये गये लाखों रूपये बर्बाद हो गये।
दूसरी ओर गुढा गांव में भी कमोबेश यही समस्या बनी हुई है। गांव के पूर्व दिशा की ओर बने 33 केवी पावर ग्रिड सब स्टेशन के समीप जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग का बोरवैल है, जहां गांव में पेयजल सप्लाई होती है। इस बोरवैल का कनेक्शन रसूलपुर एपी फीडर से है। जिसकी बिजली सप्लाई सामान्यतया रात्रि के समय होती है। करीब 8 से 10 घंटे बिजली सप्लाई होती है, जिससे दर्जनभर लाईनों में पेयजल की पूर्ति नहीं हो पाती। पेयजल की किल्लत को देखते हुये ग्रामीणों ने बिजली निगम के अधिकारियों से बोरवल का कनेक्सन डीए फीडर से करने की मांग की है।