नरवाना, 6 नवंबर (निस)
‘कौन बनेगा करोड़पति’ की तर्ज पर भारत विकास परिषद ने भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन किया। आर्य कन्या महाविद्यालय में हुई इस प्रतियोगिता में 26 कनिष्ठ और वरिष्ठ वर्ग के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की टीमों ने भाग लिया।
शाखा सचिव राजेश टांक ने बताया कि प्रतियोगिता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रमुख समाजसेवी एवं नप पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि हंसराज समैण ने शिरकत की। गौरतलब है कि कौन बनेगा करोड़पति की तर्ज पर भारत को जानो प्रतियोगिता में क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल राउंड के दौरान बजर राउंड और ऑडियंस पोल का भी प्रयोग किया गया। इसके साथ-साथ ऑडियो और विजुअल राउंड भी किए गए। 26 टीमों में से परिणाम कुछ इस प्रकार से रहे। वरिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान पर आर्य कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नरवाना प्रथम, एमडीएन पब्लिक स्कूल नरवाना द्वितीय स्थान, वेदांता इंटरनेशनल स्कूल कलौदा और एसडी कन्या स्कूल नरवाना तृतीय स्थान पर रहे। इसी कड़ी में कनिष्ठ वर्ग में डीबीके पब्लिक स्कूल नरवाना प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बडनपुर द्वितीय और एमडीएन पब्लिक स्कूल नरवाना तृतीय स्थान पर रहा। प्रथम स्थान पर द्वितीय स्थान पर तृतीय स्थान पर आने वाली टीमों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।