नारनौल, 4 नवंबर (हप्र)
निवर्तमान पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा ने स्थानीय पुलिस लाइन में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस ई-लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। इस ई-लाइब्रेरी के खुलने का समय सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा, जिससे पुलिस कर्मचारियों के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए काफी मदद मिलेगी। ई-लाइब्रेरी वातानुकूलित होने के साथ-साथ इंटरनेट सुविधाओं से संपन्न और कम्प्यूटराइज्ड है। ई-लाइब्रेरी में पाठक अपनी इच्छानुसार पुस्तकें डाउनलोड कर पढ़ सकेंगे। भविष्य में विद्यार्थियों की सुविधा को देखते हुए इसे समय-समय पर अपग्रेड किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस ई-लाइब्रेरी के खुलने से उच्च शिक्षा तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को बड़े पैमाने पर लाभ होगा। ई-लाइब्रेरी वर्तमान समय की मांग है और यहां उपलब्ध करवाई जाने वाली पाठ्य सामग्री से विद्यार्थियों को सीखने तथा जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। पुलिस विभाग ने इस पहल के माध्यम से बच्चों को अध्यापन के लिए अनुकूल वातावरण देने की कोशिश की है। पुलिस लाइन नारनौल में खोली गई लाइब्रेरी में विद्यार्थियों के लिए डिजिटल प्लेटफार्म के लिए 8 कम्प्यूटर उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।