जगाधरी, 17 जनवरी (निस)
तीन दिन के बाद रविवार को लोगों को सर्दी से मामूली-सी राहत मिली। कोहरा व सर्द हवाएं न होने से लोगों ने काम-काज निपटाया। जानकारी के अनुसार बूडिया इलाके में रविवार को अधिकतम तापमान 18 डिग्री तो न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह करीब 11 बजे निकली धूप शाम को चार बजे तक रही। इससे जगाधरी, बूडिया आदि बाजार में काफी चहल-पहल रही। लोगों ने संडे बाजार में जमकर खरीदारी की। जगाधरी के अलावा ग्रामीण इलाके में भी कोहरे व सर्द हवाओं से निजात रही। पशुपालक मामचंद, गीताराम का कहना है कि दिन में यदि मौसम ठीक रहे तो पशुओं को दिक्कत नहीं होती। उनका कहना है कि कड़ाके की ठंड से पशुओं की सेहत भी बिगड़ रही है। मौसम साफ रहने पर बच्चों ने भी खूब क्रिकेट खेला।