गुरुग्राम, 17 मार्च (हप्र)
समालखा से विधायक कांग्रेस नेता धर्म सिंह छोक्कर के गुरुग्राम स्थित आवास व प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की। आयकर विभाग की टीमों ने घंटों ने घंटों छोकर से संबंधित विभिन्न स्थानों की तलाशी ली और काफी दस्तावेज अपने साथ भी लिए। रियल एस्टेट व दूसरी कंपनियों के छोकर से संबंधित कुछ रिकार्ड्स को आयकर विभाग की टीम ने अपने कब्जे में लिया है। विधायक धर्मसिंह छोक्कर व उनके बेटे सिकंदर गुरुग्राम के डीएलएफ फेज एक स्थित कोठी में रहते हैं। सुबह 7 बजे से भी भी पहले आयकर विभाग की टीम उनके आवास व उनसे संबंधित दूसरे प्रतिष्ठानों पर पहुंची। जिस समय टीम पहुंची कोठी में मौजूद लोग सोकर भी नहीं उठे थे। टीम के गेट के अंदर प्रवेश करते ही गेट पर हरियाणा पुलिस का पहरा बैठा दिया गया। इसके बाद किसी भी सदस्य को कोठी के अंदर या बाहर नहीं आने जाने दिया गया। आयकर विभाग की टीम के सदस्य कई घंटे तक उनके आवास में रहे। बताते हैं कि टीम के सदस्य काफी दस्तावेज अपने साथ लेकर गए हैं। इनमें ज्यादातर संपत्ति से संबंधित कागजात हैं। साथ ही रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स से जुड़े पेपर्स भी टीम ने बरामद किए हैं। हालांकि अधिकारिक तौर पर आयकर विभाग की ओर से इस संबंध में किसी अधिकारी ने कोई जानकारी नहीं दी।
रियल एस्टेट कारोबार से जुड़ा हुआ है सिकंदर : सिकंदर रियल एस्टेट के कारोबार से भी जुड़ा हुआ है। उनसे संबंधित कंपनियों में यह कई रियल एस्टेट प्रोजेक्ट चल रहे हैं। पिछले दिनों उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई थी। इसके अलावा बादशाहपुर एक प्रतिष्ठित परिवार ने सिकंदर व उनके पार्टनर्स पर जमीन हथियाने के आरोप लगाए थे। इनके रियल एस्टेट प्रोजेक्ट सोहना रोड पर सेक्टर 69 में भी हैं।