गुरुग्राम, 25 जून (ट्रिन्यू)
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के बाद गुरुग्राम में बड़े कारोबारियों में बुलेटप्रूफ एसयूवी गाड़ियों की मांग बढ़ गयी है। बेशक यहां की पुलिस कमिश्नर कला रामचंद्रन कहती हैं कि पुलिस से एनओसी लेने के लिए कोई मारामारी नहीं है, लेकिन गुरुग्राम और दिल्ली के डीलरों के यहां इस तरह के ग्राहकों की मांग बढ़ी है।
पिछले महीने की 29 तारीख को मूसेवाला की हत्या के बाद वसूली की धमकी की कई शिकायतें सामने आई हैं। धमकी देने वाले खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का आदमी बताते हैं। इस तरह के मामलों में पकड़े गए ज्यादातर अपराधियों का गैंगस्टर से कोई लिंक नहीं मिला, अलबत्ता ऐसी धमकियों ने प्रतिष्ठित लोगों में भय का माहौल बना दिया। एक प्रसिद्ध जौहरी ने कहा, ‘मेरे पास फिरौती के लिए कॉल आई। अब मैं अपनी दो लग्जरी गाड़ियों को बुलेट प्रूफ बनवा रहा हूं। मैं पुलिस अप्रूवल का इंतजार नहीं कर सकता क्योंकि वहां औपचारिकताएं बहुत हैं।’ एनसीआर के एक टॉप डीलर ने कहा, ‘अचानक बुलेट प्रूफ गाड़ियों की मांग बढ़ी है खासतौर पर गुरुग्राम के जौहरियों में।’ बताया जाता है कि वाहनों को बुलेट प्रूफ बनवाने का काम सात लाख रुपये से शुरू होता है।