चंडीगढ़, 14 फरवरी (ट्रिन्यू)
लगातार लटकते आ रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 अब मार्च के आखिरी में हो सकते हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के केस घटने के बाद सरकार ने फिर से खेलों की तैयारियां शुरू कर दी हैं। पंचकूला से खेलों का शानदार आगाज होगा। हालांकि खेलों की तारीख का फैसला केंद्रीय खेल एवं युवा मामले मंत्री अनुराग ठाकुर और सीएम मनोहर लाल खट्टर मिलकर करेंगे। बहरहाल, इतना तय है कि अब खेलों में देरी नहीं होगी।
हरियाणा पहली बार इन खेलों की मेजबानी कर रहा है। खेलों की तैयारियों को लेकर खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 की कार्यकारी समिति की बैठक सोमवार को चंडीगढ़ में मुख्य सचिव संजीव कौशल की अध्यक्षता में हुई। कौशल ने अधिकारियों को खेल स्टेडियम में सभी प्रकार की सुविधाएं निश्चित समयावधि में उपलब्ध करवाने के आदेश दिए। उन्होंने कहा, यदि कहीं आधारभूत संरचना के निर्माण में कोई कमी है तो उसे तुरंत ठीक किया जाए।
सभी संबंधित विभाग आपसी तालमेल के साथ इन खेलों को सफलतापूर्वक आयोजन करवाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि खेलो इंडिया गेम्स के लांच समारोह का आयोजन कोविड-19 के नियमों की अनुपालना करते हुए किया जाए। इसे देखते हुए तथा अप्रैल माह में विद्यर्थियों की परीक्षाओं के मद्देनजर खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन मार्च माह के अंत तक कराया जाना उचित होगा।