नरवाना, 27 सितंबर (निस)
इनेलो-बसपा गठबंधन प्रत्याशी विद्या रानी दनौदा ने ढाकल गांव में आयोजित कार्यक्रम में पहुंची। कार्यक्रम में पहुंचने पर विद्या रानी दनौदा का फूलमालाओं से स्वागत किया। इस अवसर पर रामदिया सैक्रेटरी ने विद्या रानी दनौदा को चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया। विद्या रानी दनोदा ने ढाकल गांव में कुल 12 चाय के प्रोग्राम एवं धमतान गांव में 13 चाय के प्रोगामों में हिस्सा हिस्सा लिया और ग्रामीणों को उनके हक में वोट देने की अपील की। ढाकल गांव में घणघस चौक, पूर्व सरंपच दीदारा, राममेहर पुत्र मोहलडूराम, बलजीत दुकानदार, भौजू पत्ती सहित कई जगहों पर आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और ढाकल गांव में विद्या रानी के पक्ष में लगभग एकतरफा माहौल देखने को मिला। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विद्या रानी दनौदा ने कहा कि इनेलो पार्टी से जो एक बार जुड़ गया वह कभी साथ नहीं छोड़ता क्योंकि उन्हें पता है कि पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का नाम एवं काम बोलता है। चुनाव तो मैंने पहले बहुत लड़े हैं लेकिन अबकी बार इतना प्यार मिला है कि भुलाया नहीं जा सकता है। विद्या रानी दनौदा ने कि बताया कि इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला व युवा इनेलो राष्ट्रीय प्रभारी कर्ण चौटाला 28 व 29 तारीख को नरवाना हलके में रोड शो करेंगे।