रेवाड़ी, 20 नवंबर (हप्र)
दिगम्बर जैन समाज द्वारा बुधवार को वार्षिक रथ यात्रा महोत्सव का आयोजन किया गया। इसके तहत प्रात: नगर के जैनपुरी मौहल्ले से भगवान की शोभा यात्रा निकाली गई। भगवान के रथ का सारथी बनने का सौभाग्य अमित जैन सर्राफ को प्राप्त हुआ। इसमें अनेक धार्मिक व सामाजिक विषयों को लेकर जैन स्कूलों के बच्चों की प्रेरक झांकियों को भी शामिल किया गया था। ये झांकियां लोगों के आकर्षण का केंद्र रही। रथ यात्रा में भजन-कीर्तन करते हुए समाज के सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया।
यह रथ यात्रा प्रमुख बाजारों से होती हुई सर्कुलर रोड स्थित अतिशय क्षेत्र नसियाजी पहुंची। जहां भव्य प्रणम्य सागर मांगलिक भवन (अकलंक शरणालय छात्रावास) में धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। समाज के लोगों ने छात्रावास के बच्चों ने जैन धर्म व जैन संतों के जीवन पर सारगर्भित विचार प्रस्तुत किये। विजेताओं को समाज के पदाधिकारियों ने पुरस्कृत किया।
इस मौके पर जैन समाज के प्रधान पदम कुमार जैन, रथ यात्रा समिति के प्रधान संजीव जैन, जैन एजुकेशन बोर्ड के प्रधान मोहित जैन, राजेन्द्र जैन, देवेन्द्र कुमार जैन सर्राफ, राजकुमार जैन, नरेन्द्र जैन बॉबी, अजय जैन आदि उपस्थित थे।