जींद, 28 मई (हप्र)
नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार लोगों के हित में काम करने की बजाय लोगों का ध्यान भटकाने का काम कर रही है। देश व प्रदेश में महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार चरम पर है, गरीब आदमी और गरीब होता जा रहा है, पिछड़े और पिछड़े होते जा रहे हैं। लेकिन सरकार पाकिस्तान और अन्य तरह मुद्दे उछालकर लोगों को जातपात और धर्म के नाम पर बांटने का प्रयास कर रही है। हुड्डा शनिवार को जींद में कांंग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रो. रमेश सैनी की ओर से आयोजित पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे।
सम्मेलन की अध्यक्षता कांग्रेस ओबीसी सैल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव ने की। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने ही पिछड़े वर्ग को आरक्षण का पूर्ण लाभ व उचित प्रतिनिधित्व दिया था और कांग्रेस ही पिछड़ा वर्ग के अधिकारों का संरक्षण कर सकती है। कांग्रेस शासनकाल के दौरान सरकार ने पिछड़ों, दलितों व वंचितों को उनके अधिकार देने के लिए तमाम कार्य किए। उनकी सरकार द्वारा ही पिछड़े वर्ग को मिलने वाले आरक्षण के अलावा ग्रुप ए और बी के पदों में आरक्षण को 10 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी करने का ऐतिहासिक फैसला भी लिया गया था। उसमें भी अति पिछड़ा वर्ग (ब्लाक-ए) को सुनिश्चित लाभ देने का भी विशेष प्रावधान किया गया था। इसी तरह कांग्रेस सरकार ने ही अनुसूचित जाति व और पिछड़े वर्ग के लाखों परिवारों को 100-100 गज के मुफ्त प्लॉट दिए। प्रदेश के इतिहास में पहली बार उनकी सरकार ने पिछड़ों व गरीबों के 450 करोड़ रुपए के कर्ज माफ किए, न उससे पहले किसी सरकार ने ऐसा फैसला लिया और न ही उसके बाद। उनकी सरकार के समय ही मिट्टी के बर्तन बनाने वाले अति पिछड़ा वर्ग के कुम्हार भाइयों के लिए 5 एकड़ पंचायती जमीन उपलब्ध करवाने का प्रावधान किया गया था।
इस मौके पर विधायक सुभाष गांगोली, पूर्व विधायक परमेंद्र सिंह ढुल, रणधीर सिंह, बलजीत रेढू, रोहित दलाल, प्रदीप गिल, ऋषिपाल प्रधान, अनिल दलाल, डा. सुभाष लाठर, विरेंद्र घोघड़िया, सुरेश गोयत, कृष्ण भारद्वाज, रामपाल करेला, जय सिंह दलाल, सुभाष अहलावत आदि मौजूद थे।
हुड्डा के नेतृत्व में लड़ेंगे अगला चुनाव : कै. यादव
सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव ने कहा कि प्रदेश में अगला विधानसभा चुनाव नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से एकजुट है और प्रदेश के लोग अब भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में अगली सरकार बनाने का मन बना चुके हैं। कैप्टन अजय यादव ने कहा कि अब यह समय की मांग है कि सरकार द्वारा जातिगत जनगणना अवश्य करवाई जानी चाहिए।
न मैं कुलदीप बिश्नोई से और न ही वे मुझसे नाराज : हुड्डा
हिसार (हप्र): पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने फतेहाबाद में कहा कि राज्यसभा में कांग्रेस पार्टी अपना प्रत्याशी खड़ा करेगी व प्रत्याशी अवश्य विजयी होगा। यह प्रत्याशी हरियाणा का होगा या बाहर से, इसका निर्णय हाईकमान को करना है। उनके साथ पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप शर्मा, पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा, पूर्व विधायक प्रह्लाद सिंह गिल्लाखेड़ा सहित अन्य मौजूद रहे। वरिष्ठ नेता कुलदीप बिश्नोई के कांग्रेस से नाराज होने के प्रश्न के जवाब में हुड्डा ने कहा कि न तो मैं कुलदीप बिश्नोई से नाराज हूं और न कुलदीप बिश्नोई मुझसे नाराज हैं। निकाय चुनाव में कांग्रेस द्वारा सिंबल पर लड़ने के प्रश्न पर हुड्डा ने कहा कि सोमवार को चुनाव समिति की बैठक में इसका फैसला हो जाएगा। हुड्डा ने कहा कि प्रदेश की भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार में कानून व्यवस्था का जनाजा निकल चुका है, दिन प्रतिदिन लूटपाट, मर्डर, डकैती व दुष्कर्म की घटनाएं आम बात हो चुकी हैं और यह गठबंधन सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। सासंद अरविंद शर्मा के सीएम पर आरोपों के संबंध में हुड्डा ने कहा कि सांसद ने सरकार की कार्यप्रणाली की सच्चाई को बयां किया है।