अम्बाला, 28 जनवरी (हप्र)
हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने युवक की मशीन में दबी अंगुलियों का इलाज कराने के बजाय काटने के आरोपों पर अम्बाला एसपी को मामले में जांच के निर्देश दिए। श्री विज रविवार को अपने आवास पर प्रदेश के कोने-कोने से आए सैकड़ों लोगों की समस्याओं को सुन रहे थे। अम्बाला छावनी बीडी फ्लोर मील क्षेत्र के रहने वाले परिवार ने अपने शिकायत देते हुए बताया कि उनका बेटा एक फैक्टरी में काम करता है। कुछ दिन पूर्व उनके बेटे की फैक्टरी में काम करते हुए तीन अंगुलियां मशीन में आने से दब गई थी। मशीन में अंगुली दबने के कारण फैक्ट्री मालिक किसी प्राइवेट डाक्टर के पास बेटे को ले गया। उनका आरोप था कि डॉक्टर ने बेटे की तीन अंगुलियां काट दी, उनके बेटे को न तो सिविल या किसी अन्य बड़े अस्पताल में इलाज के लिए नहीं ले जाया गया और अंगुलियां काटने से पहले फैक्टरी मालिक ने उन्हें कोई जानकारी तक नहीं दी। उन्होंने मामले में पुलिस को शिकायत दी मगर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
इसी प्रकार, पानीपत से आए परिवार ने गृह मंत्री अनिल विज को बताया कि उनके घर में कुछ आरोपियों द्वारा आग लगा दी गई थी जिसमें उनके बच्चे की जलने से मौत हुई थी तथा परिवार के पांच अन्य सदस्य झुलस गए थे। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज तो किया, लेकिन आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया। गृह मंत्री ने पानीपत एसपी को आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। फौजी के घर की जमीन पर कब्जे का आरोप, गृह मंत्री ने पलवल एसपी को कार्रवाई के निर्देश दिए। पलवल से आए सैन्य कर्मी व उसके परिवार सदस्यों ने गृह मंत्री अनिल विज को पलवल में उनकी जमीन पर कुछ लोगों द्वारा कब्जा करने के आरोप लगाए। उनका आरोप था कि आरोपियों द्वारा उनकी दीवार भी तोड़ दी गई। मामले में केस दर्ज होने के बावजूद भी कार्रवाई नहीं हुई। गृह मंत्री ने एसपी पलवल को मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए।
कबूतरबाजी के मामलों में एसआईटी को कार्रवाई के निर्देश दिए
गृह मंत्री अनिल विज ने कबूतरबाजी के अलग-अलग मामलों में एसआईटी को कार्रवाई के निर्देश दिए। कैथल से आए फरियादी ने बताया कि उसके भाई को अार्मेनिया भेजने के नाम पर तीन लाख रुपए की ठगी एजेंट ने की। इसी तरह, कुरुक्षेत्र से आए फरियादी ने पहले से ही दर्ज कबूतरबाजी के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने की शिकायत दी जबकि कैथल निवासी महिला ने अपने तीन बेटों को अमेरिका भेजने के नाम पर 47 लाख रुपए की ठगी की शिकायत दी जिस पर गृह मंत्री ने कार्रवाई के निर्देश दिए।