सोनीपत, 19 जून (हप्र)
मॉडल टाउन स्थित जैश पार्क में पहुंचकर विधायक सुरेंद्र पंवार ने बुधवार को क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनी। इस दौरान यहां के लोगों ने बताया कि पार्क के अंदर बिजली का ट्रांसफार्मर रखा गया है, जिसकी वजह से हादसे की आशंका बनी रहती है। इस पर विधायक ने मौके पर ही बिजली निगम के अधिकारियों को ट्रांसफार्मर बाहर शिफ्ट करने का निर्देश दे दिया। रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन जैश पार्क सर्कल मॉडल टाऊन के पदाधिकारियों व अन्य क्षेत्रवासियों ने विधायक सुरेंद्र पंवार को बताया कि पार्क के अंदर बिजली का ट्रांसफार्मर रखा हुआ है, जिसकी वजह से बिजली की तारें भी पार्क के अंदर से क्रास की हुई है। तेज हवाएं चलने के दौरान बिजली के तारें आपस में टकरा जाती हैं, जिसकी वजह से चिंगारियां उठती हैं। कई बार बच्चे पार्क में खेलते समय ट्रांसफार्मर के पास पहुंच जाते हैं। लोग अपनी समस्या के बारे में प्रशासन को भी अवगत करवा चुके हैं, लेकिन समस्या जस की तस बनी रहती है। विधायक सुरेंद्र पंवार ने मौके पर ही बिजली निगम के अधिकारियों को ट्रांसफार्मर व बिजली की तारें शिफ्ट करने के निर्देश दे दिये। इस दौरान सतीश सलूजा, संजीव बत्रा, राजेश मिड्डा, राजन खुराना, जोगिंद्र खुराना, महेंद्र खुराना, धर्मवीर, महेंद्र, रमेश मुखी, तिलक, विकास मौजूद रहे।