नरवाना, 30 अक्तूबर (निस)
अंतर महाविद्यालय बॉक्सिंग का आयोजन 29 व 30 अक्तूबर, 2024 को केएम राजकीय महाविद्यालय नरवाना में हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स डायरेक्टर डॉ. नरेश देशवाल ने किया तथा महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. मीनू सिंह ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद व शुभकामनाएं दी। शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रोफेसर सुरेंद्र कुमार ने इस प्रतियोगिता के आयोजन में विशेष भूमिका निभाई। 30 अक्तूबर, 2024 को इस दो दिवसीय प्रतियोगिता का समापन हुआ, जिसमें महाविद्यालय के बॉक्सर अरुण, नवदीप, सुरेंद्र नितिन, स्मृति, ज्योति, पूजा, सुहानी ने अपने वजन के प्रतिनिधियों को हराकर विश्वविद्यालय की इस प्रतियोगिता को जीता।
महिला महाविद्यालय की बॉक्सरों ने भी इस प्रतियोगिता में अनेक वेट कैटेगरी में जीत प्राप्त की, जिसमें रेनू, मुस्कान, अंकुर यादव, सुजाता तथा हिंदू कन्या महाविद्यालय जींद की छात्रा पूजा व निधि ने भी अपने-अपने वजन में जीत प्राप्त की। गवर्नमेंट कॉलेज जुलाना के बॉक्सर अंकुर चहल ने अपने वजन में जीत प्राप्त की। महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. जयपाल सिंह, क्लर्क परवीन, आशु आदि भी उपस्थित रहे।