यमुनानगर, 7 मार्च (हप्र)
गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज के वाणिज्य विभाग, शिक्षा विभाग एवं सामजिक कार्य विभाग के सामूहिक प्रयत्नों से कॉलेज के प्रांगण में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में 6 एवं 7 मार्च को विभिन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता, कविता पाठन, प्रश्नोत्तरी, रोल पले जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनका मुख्य विषय महिला सशक्तीकरण रहा। इन प्रतियोगियों में महाविद्यालय की विभिन्न छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन रमनजोत कौर, सुकृति वर्मा, नीलम एवं करमजीत कौर द्वारा किया। सभी छात्राओं ने बहुत सुव्यवस्थित तरीके से अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर कॉलेज की प्रधानाचार्या ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों के व्यक्तित्व को निखारने में मदद करती है। महाविद्यालय की निदेशिका डॉ. वीरेंद्र गांधी ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया और उन्हें आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. हरविंदर कौर ने विजयी छात्राओं को सम्मानित किया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जाह्नवी बांगा का रहा।