नारायणगढ़, 3 मई (निस)
बाल देखरेख संस्थान राधा कृष्ण बाल आश्रम नारायणगढ़ एवं एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग स्टेट क्राइम ब्रांच अम्बाला के संयुक्त प्रयास से 14 वर्षीय बालक नीरज को उसके भाई बीरबल महतो निवासी गांव चांदपुरा जिला बेगूसराय बिहार से मिलवाया गया। संस्थान बाल परामर्शदाता ललित अरोड़ा ने बताया कि बालक के पिता का पूर्व मे देहांत हो गया था। बालक की माता का भी कुछ समय बाद देहांत हो जाने के कारण बालक तनाव के चलते अक्तूबर महीने मे अपने घर से बिना बताए निकल कर अम्बाला आ गया था। बालक की सूचना एण्टी ह्यूमन ट्रेफिकिंग स्टेट क्राइम ब्रांच अंबाला को दी गयी जिसके बाद उनके द्वारा स्थानीय पुलिस से संचार किया गया।
जिसके बाद बालक के भाई को सूचना देकर अंबाला बुलाया गया। जिला युवा शक्ति संगठन के सचिव सोहन लाल झिड़ीवाला ने बताया की राधा कृष्ण बाल आश्रम में बाल किशोर न्याय अधिनियम के तहत बालको के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य किया जा रहा।