सिरसा (हप्र)
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि देश के प्रथम गृहमंत्री लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को स्वतंत्र भारत को अखंड बनाने का श्रेय जाता है। उन्होंने स्वतंत्र भारत के प्रथम गृह मंत्री के रूप में 562 रियासतों का भारतीय संघ में विलय करवाकर आज के मजबूत भारत की नींव रखी। उनका दृढ़ नेतृत्व, राष्ट्र समर्पण व विराट योगदान भारत कभी नहीं भुला सकता। मंत्री कृष्ण कुमार बेदी वीरवार को स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थितगण को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले उन्होंने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नुहियांवाली के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने रन फॉर यूनिटी को झंडी दिखाकर रवाना किया। यह दौड़ शहीद भगत सिंह स्टेडियम से शुरू होकर बाबा भूमण शाह चौक, किसान चौक, हुड्डा चौक होते हुए शहीद भगत सिंह स्टेडियम के मुख्यद्वार पर संपन्न हुई।