अम्बाला, 20 जुलाई (निस)
मुलाना के विधायक वरुण चौधरी ने प्रदेश के स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता से मिलकर नगर पालिका बराड़ा द्वारा शहर में कराए गए कार्यों में अनियमिताएं बरतने के मामल में ज्ञापन सौंपा और जांच कराने की बात कही। विधायक ने मंत्री को अवगत कराते हुए कहा कि आज बराड़ा नगर पालिका क्षेत्र में द्वारा कई गलियां ऐसी है जिनको बार-बार उखाड़ कर दोबारा से बनाया जा रहा है जबकि उनको बनाने की कोई आवश्यकता नहीं है और जिन गलियों को बनाने की आवश्यकता है उन गालियों को नहीं बनाया जाता। इसी तरह शहर में नगरपालिका द्वारा सीसीटीवी कैमरा वार्षिक रखरखाव अनुबंध के साथ लगाए गए थे जो आज काम करने की स्थिति में नहीं है। जिस कारण बराड़ा में जो अपराध हो रहे हैं वह पकड़ में नहीं आ रहे। शहर में बहुत ज्यादा बजट खर्च कर स्ट्रीट लाइटों को लगाया गया] फिर भी शहर में लाइटों की कमी है और जो लगी हुई है उनमे से अधिकांश काम करने की स्थिति में न होकर लगभग छः महीने से खराब पड़ी हैं।