भिवानी, 17 जून (हप्र)
अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक और हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चुनाव घोषणा पत्र की किसानों से जुड़ी सब कमेटी के सदस्य राजू मान ने कहा कि 19 जून को शाम 4 बजे भिवानी की विद्यानगर धर्मशाला में किसान-मजदूर, जिला पार्षद और सरपंच संगठन एकत्रित होंगे और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के घोषणा पत्र के लिए अपने सुझाव रखेंगे।
उन्होंने कहा कि इस बैठक में घोषणा पत्र कमेटी के वरिष्ठ नेतागण भी शामिल होंगे और सभी संगठनों से व्यापक रूप से विचार विमर्श करके उनके सुझावों को प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजेंगे। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों में आए परिणाम ने दिखा दिया है कि प्रदेश में लोग अब बदलाव चाहते हैं। इसलिए प्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया, सीएलपी नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उदयभान और चुनावी घोषणा पत्र कमेटी की चेयरमैन गीता भुक्कल ने किसान, मजदूर, युवा, महिला, छोटे दुकानदार, व्यापारी, कर्मचारी समेत अन्य वर्गों की 15 सब कमेटी का गठन किया है जो प्रदेशभर में दौरा करके लोगों से संवाद करके उनसे कांग्रेस पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र के लिये सुझाव आमंत्रित करेंगे। किसान नेता राजू मान ने कहा कि किसानों की एमएसपी, मजदूरों को नये श्रमिक कानून से निजात, बढ़ती बेरोजगारी, बिगड़ती कानून व्यवस्था, कमर तोड़ महंगाई जैसे अनगिनत मुद्दे हैं, जिससे जनता जूझ रही है। उन्होंने कहा कि जनता से बीच जाकर उनकी समस्याओं को जानना और उसका रास्ता निकालना बड़ी बात है।