भिवानी, 26 मई (हप्र)
रैड रिबन क्लब, आदर्श महिला महाविद्यालय द्वारा आयोजित तीन दिवसीय एचबी टेस्ट शिविर के समापन अवसर पर महासचिव अशोक बुवानीवाला ने लोगों को संबोधित किया और कहा कि आंकड़ों के अनुसार, हरियाणा की महिलाओं में खून की कमी है, जिसके कारण उनमें चिड़चिड़ापन, कमजोरी व थकान जैसी समस्याएं ज्यादा हैं। कैंप का आयोजन डाॅ. निशा शर्मा ने किया। उन्होंने छात्राओं के स्वास्थ्य के प्रति संवेदना जताते हुए यह भी कहा कि आज की पीढ़ी को अपने खान-पान पर अत्यधिक ध्यान देने कि आवश्यकता है। हमें एनीमिया की बीमारी के प्रति लापरवाही न दिखाते हुए भोज्य पदार्थ में भरपूर मात्रा में आयरन लेना चाहिए। ज्यादातर लड़कियों में खून की कमी पाई जाती है, जिसकी वजह से वह अपने जीवन में सफल नहीं हो पाती। हमें समय रहते अपने खान-पान में बदलाव कर अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना चाहिए। महाविद्यालय प्राचार्या रचना अरोड़ा ने कहा कि हरियाणा में महिलाएं दूध के साथ नमकयुक्त आहार खाती है जिसकी वजह से शरीर में आयरन नहीं बन पाता इसलिए हमें दूध को हमेशा अलग पीना चाहिए। सिविल सर्जन डा. रघुबीर शांडिल्य के नेतृत्व में सिविल अस्पताल से डा. विनोद पंवार के मार्गदर्शन में डाॅ. राजकुमार, डाॅ. शेफाली, डाॅ. सोनू, स्वीटी व राखी ने भी महाविद्यालय की 1,300 छात्राओं का टेस्ट किया।