पानीपत, 10 नवंबर (हप्र)
पानीपत आईटीआई के कुछ छात्रों ने गत दिनों इसराना बस स्टाप के पास अपने ही शिक्षक की पिटाई कर दी। छात्रों ने तेजधार हथियार से हमला करके आईटीआई के अनुदेशक (इंस्ट्रक्टर) को घायल कर दिया। हालांकि लोगों की भीड़ जुटती देखकर सभी छात्र मौके से फरार हो गए। आईटीआई के अनुदेशक को इलाज के लिये खानपुर मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया गया और वहां से डिसचार्ज होने के बाद अब अनुदेशक संदीप कुमार ने मामले की शिकायत इसराना थाना पुलिस को दी है। पुलिस ने शनिवार रात को आईटीआई के तीन नामजद छात्रों नवीन, सुमित व शाहिल के खिलाफ पांच विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस को दी गई शिकायत में शिक्षक संदीप कुमार निवासी गोहाना, सोनीपत ने बताया कि वह पानीपत आईटीआई में अनुदेशक (इंस्ट्रक्टर) के पद पर कार्यरत है। आईटीआई के कुछ छात्रों ने 5 नवंबर को एक लड़की से छेड़छाड़ की और उसके चाचा के साथ मारपीट की।
प्रिंसिपल ने छेड़छाड़ करने वाले छात्रों की पहचान करने की मेरी ड्यूटी लगाई थी। छात्रों की पहचान करने के बाद उन्होंने अपनी रिपोर्ट प्रिंसिपल के कार्यालय में जमा कर दी। शिक्षक का आरोप है कि आईटीआई के चार छात्रों ने उसी के चलते 6 नवंबर को घर जाते वक्त इसराना बस स्टाप के पास उसकी पिटाई की और तेजधार हथियार से हमला करके घायल कर दिया। शिक्षक संदीप का कहना है कि उसने पिटाई करने वाले तीन छात्रों को पहचान लिया है, पर एक अन्य की पहचान नहीं हो पाई है।
इसराना थाना प्रभारी बोले
इसराना थाना प्रभारी एसआई विनोद कुमार ने बताया कि आईटीआई के अनुदेशक संदीप की शिकायत पर तीन नामजद छात्रों नवीन, सुमित व शाहिल के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।