जगाधरी, 17 अप्रैल (निस)
शुक्रवार देर रात जगाधरी में एक मैरिज पैलेस के बाहर फायरिंग करने की वारदात के आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आए हैं। पुलिस ने हत्यायारों को पकड़ने के लिए तीन टीमें गठित की हैं। ये आरोपियों की तलाश में जुटी हुई हैं। शुक्रवार आधी रात को जगाधरी में विंटेज मैरिज पैलेस में शादी समारोह में भाग लेकर वापस जा रहे दलित नेता राजेंद्र वाल्मीकि के बेटे जानू, रजत कौशल, अनमोल सिंह व मोहित शर्मा पर कुछ बदमाशों ने फायरिंग कर दी थी। इसमें युवक जानू की मौत हो गई थी व बाकी तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायल युवक मोहित शर्मा के बयान पर हूडा सेक्टर-17 पुलिस ने सचिन पंडित, सुमित राणा व मनोज कुमार उर्फ शंति सहित एक दर्जन से ज्यादा के खिलाफ मामला दर्ज कर रखा है। हूडा थाना जगाधरी प्रभारी जसबीर सिंह का कहना है कि वारदात में शामिल बदमाशों के बारे में पुख्ता सबूत मिले हैं। पुलिस की सीआईए -1, सीआईए-2 व हूडा थाना की टीमें इनकी तलाश में लगी हैं। उनका कहना है कि जल्दी ही वारदात को अंजाम देने वाले पुलिस की गिरफ्त में होंगे।