विनोद लाहोट/निस
समालखा,12 नवंबर
श्री चुनकट महर्षि की तपोभूमि चुलकाना धाम पर मंगलवार को दिनभर श्री श्याम बाबा के गगनभेदी जयकारे गूंजते रहे। समालखा से लेकर चुलकाना तक श्याम भक्तों का तांता लगा रहा। हाथों में श्री श्याम ध्वजा उठाए जय श्री श्याम के जयकारे लगाते हुए डीजे पर नाचते-झूमते श्याम भक्तों का आवागमन लगा रहा। दरअसल मंगलवार देवउठनी एकादशी पर चुलकाना धाम स्थित प्राचीन श्री श्याम मंदिर में बाबा का जन्मदिन मनाया गया।
श्याम बाबा के जन्मदिन पर मंदिर परिसर को फूल मालाओं और रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है। श्याम बाबा का कोलकाता के मशहूर फूलों से 151 मालाओं से शृंगार किया गया। इस मौके पर श्याम बाबा की एक झलक पाने को भक्तों का भारी जनसैलाब उमड़ा। चुलकाना धाम में चारों तरफ भक्तों की भीड़ लगी रही, भक्तों ने प्रसाद, फूल-माला व बाबा की तस्वीरों की खूब खरीदारी की। श्री श्याम मंदिर प्रबंधक समिति की ओर से श्याम भक्तों के लिए दर्शनों की अच्छी व्यवस्था की गई है। श्री मंदिर के गेट पर रात भर आतिशबाजी होती रही। समालखा पुलिस प्रशासन की तरफ से श्याम भक्तों की सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए। भारी वाहनों को गांव से बाहर रोका गया। समालखा, पानीपत , गोहाना, करनाल, कुरुक्षेत्र, जींद, सफीदों, हिसार, मेरठ, शामली, गन्नौर, सोनीपत व दिल्ली सहित अनेक स्थानों से श्री श्याम भक्तों की रथयात्रा चुलकाना धाम में पहुंची। यात्रा में पुष्प वर्षा, इत्र वर्षा आदि भक्तों द्वारा की गई।
भोडवाल माजरी रोड पर विशाल संकीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें श्याम जगत के कलाकारों ने चुलकाना नरेश की महिमा का जमकर गुणगान किया। सामाजिक संस्था श्री श्याम रसोई द्वारा भक्तों के लिए सात्विक भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंदिर समिति के प्रधान रोशन लाल छौक्कर, महासचिव प्रवीन सिंगला, मीडिया प्रभारी सोनू शर्मा, रब्बू, रवि, संदीप, पंकज, अमित, रितिक, आदी, मोनू, पोखर, कुल्लू, अंकित, गौरव, सनी, विकास, नवनीत व सावन आदि मौजूद रहे।